वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के मौजा मनोहरपुर अंतर्गत आराजी नंबर 41 पर स्थित सरकारी चकमार्ग से अवैध खनन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस खनन में गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान राजेन्द्र पटेल की मिलीभगत है, जिन्होंने भू-माफियाओं के साथ मिलकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य की मिट्टी बेच दी।
खनन में सपा नेताओं की भूमिका
ग्रामीणों के अनुसार, 10 जून 2025 को सपा नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ खंजती और जयप्रकाश सिंह उर्फ बबलू (निवासी ग्राम सरहरी, थाना लोहता) द्वारा JCB नंबर UP 65 B 0711 से अवैध खुदाई की गई। आरोप है कि इस पूरी कार्रवाई को ग्राम प्रधान का संरक्षण प्राप्त था।
ग्रामीणों का विरोध और धमकी
किसान पवन कुमार यादव ने इस मामले में थाना लोहता में लिखित शिकायत दी है। उनका आरोप है कि जब ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने उन्हें धमकी दी और कार्य बंद नहीं किया गया। शिकायत के अनुसार, ग्राम प्रधान से जब ग्रामीणों ने संपर्क किया, तो उन्होंने घटना को नजरअंदाज कर दिया।
प्रशासन से ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों और किसानों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज की जाए, सरकारी भूमि और पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्काल कार्यवाही की जाए, ग्राम प्रधान की भूमिका की स्वतंत्र जांच कराई जाए।
पर्यावरणीय क्षति की भी आशंका
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खनन के दौरान न केवल सरकारी चकमार्ग को क्षति पहुंची है, बल्कि कई हरे-भरे पेड़ों की भी कटाई की गई, जिससे पर्यावरणीय संतुलन को भी नुकसान हुआ है।
जनता की अपील
स्थानीय जनता और किसान समुदाय ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो और सरकारी संपत्ति एवं पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।