बिहार: बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन ₹10-10 हजार ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा, जिसमें पूरे बिहार से महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन मौजूद रहेंगे। यह राशि ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में भेजी जा रही है और यह योजना की पहली किस्त है।
पीएम मोदी दिल्ली से सीधे महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे, जिससे लाभार्थियों को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा और उन्हें रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।









