Business

वाराणसी: ओम योग फिटनेस सेंटर के तहत योग प्रशिक्षण का आयोजन, शरीर पर माटी का लेप लगाकर हो रहा उपचार
Business

वाराणसी: ओम योग फिटनेस सेंटर के तहत योग प्रशिक्षण का आयोजन, शरीर पर माटी का लेप लगाकर हो रहा उपचार

वाराणस: बसनी बड़ा गांव में 12 मार्च से 14 मार्च तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम ओम योग फिटनेस सेंटर के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें नेचुरल तरीके से योग एवं माटी को शरीर में लेप लगाकर ब्लड प्रेशर, शुगर, अनिद्रा एवं पेट की सफाई का कार्य किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 60 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों से रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया। जिसमें सटिका पर हाथों के जाम होने से निजात दिलाई गई कुछ हृदय के रोगी भी आकर निरोग हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। रंग वाले दिन होलिका के उपलक्ष्य में मिट्टी से एक दूसरे के शरीर में लगाकर 3 घंटे तक मिट्टी के सूख जाने पर लोगों ने स्थान किया और उन्होंने बताया की शरीर काफी हल्का महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन में प्रमुख रूप से डॉक्टर राजदेव वर्मा, कैलाश नाथ पाल और रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवशरण जी...
गाजीपुर: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दुजे के हुए 225 जोड़े
Business

गाजीपुर: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दुजे के हुए 225 जोड़े

गाजीपुर: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। शादी समारोह का शुभारम्भं मुख्य अतिथि जिला पंचायत सपना सिंह एवं उपस्थित मंचाशीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सामुहिक विवाह योजना में कुल 225 जोड़ों का सामुहिक विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। सामुहिक विवाह में नव दाम्पत्य को विवाह प्रमाण पत्र एवं पौध रोपण हेतु आम वृक्ष का पौधा उनके हाथों में दिया गया। विवाह कार्यक्रम मे मंच से ही मुख्य अतिथि ने बटन दबाकर 35 हजार रूपये की धनराशि वधुओं के खाते में हस्तान्तरित किया। मुख्य अतिथि जिला पं...
वाराणसी: नगर आयुक्त ने किया करसड़ा प्लांट का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
Business

वाराणसी: नगर आयुक्त ने किया करसड़ा प्लांट का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए- निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य गेट के पास पाथवे भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग उबर खबर होने के कारण मार्ग को RCC की ढलाई के साथ kc ड्रेन का कार्य कराए जाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य गेट के पास गेट के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर प्लांटेशन एवं बाउंड्री पर स्वच्छ सर्वेक्षण का पेंट कराए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उद्यान को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान करसड़ा स्थित कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के कार्यालय कक्ष को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के...
बड़ी राहत: सस्ता होने वाला है सोना? सरकार ने उठाया बड़ा कदम।
Business

बड़ी राहत: सस्ता होने वाला है सोना? सरकार ने उठाया बड़ा कदम।

सोने-चांदी के दामों में राहत देने वाली खबर आई है। सरकार ने Gold का बेस इम्पोर्ट प्राइस 11 डॉलर घटाकर 927 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। वहीं चांदी का बेस इम्पोर्ट प्राइस 18 डॉलर घटाकर 1025 डॉलर प्रति किलोग्राम किया गया है। सरकार के बेस इम्पोर्ट प्राइस में कटौती से भारत में सोने का आयात कुछ सस्ता हो सकता है, जिसका फायदा आगे चलकर ग्राहकों को मिल सकता है?...
वाराणसी: उत्तर रेलवे को आवंटित तीन दुकानों पर तेरह लाख बकाया, आज किराया जमा नही करने पर होगी तालाबन्दी
Business, VARANASI

वाराणसी: उत्तर रेलवे को आवंटित तीन दुकानों पर तेरह लाख बकाया, आज किराया जमा नही करने पर होगी तालाबन्दी

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बकायेदारों के विरूद्ध जारी अभियान में उत्तर रेलवे को दुलहिन जी नेहरू मार्केट में उत्तर रेलवे को दुकान नम्बर-11, 12, 13 आवंटित है, जिसका क्षेत्रफल 250.92 वर्गमीटर है। इन दुकानों में रेलवे द्वारा मालागोदाम के रूप में संचालित किया जाता है। उत्तर रेलवे के द्वारा आज तक दुकान का कोई किराया जमा नहीं किया गया है। किराया जमा नही होने की दशा में किराया बढ़कर तेरह लाख का बकाया हो गया है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा दिनांक-10 फरवरी एवं 20 फरवरी 2025 को बकाया किराया जमा करने हेतु उत्तर रेलवे के सहायक मण्डल अभिंयता को नोटिस जारी की गयी थी, परन्तु अभी तक किराया जमा नही किया गया है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा आज पुनः जाकर रेलवे को अवगत कराया गया कि यदि उनके द्वारा वृहस्पतिवार तक किराया जमा नही किया जाता है तो तीनों दुकानों पर तालाबन्दी...
सोनभद्र/डाला: स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आई एक महिला, पुलिस ने भेजा अस्पताल
Business, VARANASI

सोनभद्र/डाला: स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आई एक महिला, पुलिस ने भेजा अस्पताल

सोनभद्र/डाला: स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद के पास स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जो मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात डाला स्थित मस्जिद के पास स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों और सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी चोपन भेजवा दिया । बताया जा रहा है कि घटना में घायल महिला का नाम व पता अज्ञात है जो स्थानीय क्षेत्र में काफी दिनों से इधर-उधर भटकते हुए मानसिक विक्षिप्त अवस्था में जीवन व्यतीत करते हुए नजर आ जाया करती रही है।...
सोनभद्र: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की मासिक बैठक संपन्न, नए चेहरों की मिली जिम्मेदारी
Business, Purvanchal

सोनभद्र: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की मासिक बैठक संपन्न, नए चेहरों की मिली जिम्मेदारी

सोनभद्र: पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति की द्वितीय मासिक बैठक रॉबर्ट्सगंज स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया, बैठक में संगठन के पद और जिम्मेदारियों के निर्वहन पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री अनूप श्रीवास्तव ने किया। संगठन के विस्तार कर और नए सदस्यों को संगठन की खूबियों और नीतियों के बारे में बताने व जोड़ने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही जो पदाधिकारी अपने पद का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं उनकी जगह नए चेहरों को पद की जिम्मेदारी दी जाए जिसपर आम समिति बनी। संरक्षक की भूमिका में रहे कौशलेंद्र पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव और सूचना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे आलोक तिवारी व सचिव भरत कुमार को पद से स्वतंत्र कर दिया गया है। ज्ञान प्रकाश चौबे को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, आगे रिक्त हुए...
वाराणसी: महापौर संग सड़क पर उतरे अधिकारी, घर-घर कूड़ा उठान और क्यूआर कोड का किया निरीक्षण
Business

वाराणसी: महापौर संग सड़क पर उतरे अधिकारी, घर-घर कूड़ा उठान और क्यूआर कोड का किया निरीक्षण

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आज वार्डो में घर-घर कूड़ा उठान और क्यूआर कोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। महापौर के द्वारा सिगरा वार्ड में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकतर भवनों में अभी भी क्यूआर कोड नही लगा है, कुछ भवन स्वामियों के द्वारा क्यूआर कोड को घरों में रखा हुआ है। इसी प्रकार अपर नगर आयुक्त सविता यादव के द्वारा पाण्डेयपुर क्षेत्र में, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कालभैरव वार्ड में तथा अन्य सभी अधिकारियों के द्वारा अपने तैनाती क्षेत्रों के वार्डो में निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में क्यूआर कोड घरों में लगने एवं कूड़ा उठान की स्थिति संतोषजनक नही पायी गयी। महापौर के द्वारा आज किये गये निरीक्षण में लगे अधिकारियों की समीक्षा बैठक क...
गाजीपुर: सुलह-समझौता के तहत 11 परिवारों की बहुओं की हुई विदाई
Business

गाजीपुर: सुलह-समझौता के तहत 11 परिवारों की बहुओं की हुई विदाई

गाजीपुर: परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 34 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए। इनमें पूनम भारती पत्नी अरविंद कुमार निवासी बेलहरा थाना बहरियाबद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। पूजा पत्नी विजय कुमार निवासी भीखेपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई मनीषा पत्नी गोविंद निवासी डहरा खुर्द थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर की शिकायती थीं की उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन छोटी-छोटी बात पर उनके साथ गाली गलौज करते रहते है...
गाजीपुर: शॉर्टकट लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया ड्राइवर, दर्दनाक मौत
Business

गाजीपुर: शॉर्टकट लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आया ड्राइवर, दर्दनाक मौत

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हरदासपुर कला निवासी राजेश गुप्ता की रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। राजेश गुप्ता ढोहरा ग्राम सभा से एक निमंत्रण समारोह से वापस लौट रहे थे। घटना रात करीब 10 बजे की है। राजेश देर रात घर पहुंचने की जल्दी में शॉर्टकट लेने का फैसला किया। वह मुख्य मार्ग छोड़कर रेलवे क्रॉसिंग से होकर जाने लगे। इसी दौरान दुल्लापुर की तरफ से आ रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रात का अंधेरा और रेलवे क्रॉसिंग के आसपास लगे पेड़ों की वजह से राजेश को आती हुई ट्रेन नहीं दिखाई दी। राजेश पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। एक 26 वर्षीय बेटी और तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र 15, 18 और 20 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बहलोलपुर...