वाराणसी: ओम योग फिटनेस सेंटर के तहत योग प्रशिक्षण का आयोजन, शरीर पर माटी का लेप लगाकर हो रहा उपचार
वाराणस: बसनी बड़ा गांव में 12 मार्च से 14 मार्च तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम ओम योग फिटनेस सेंटर के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें नेचुरल तरीके से योग एवं माटी को शरीर में लेप लगाकर ब्लड प्रेशर, शुगर, अनिद्रा एवं पेट की सफाई का कार्य किया गया।
इस प्रशिक्षण में लगभग 60 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों से रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया। जिसमें सटिका पर हाथों के जाम होने से निजात दिलाई गई कुछ हृदय के रोगी भी आकर निरोग हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
रंग वाले दिन होलिका के उपलक्ष्य में मिट्टी से एक दूसरे के शरीर में लगाकर 3 घंटे तक मिट्टी के सूख जाने पर लोगों ने स्थान किया और उन्होंने बताया की शरीर काफी हल्का महसूस कर रहे हैं।
इस प्रकार के आयोजन में प्रमुख रूप से डॉक्टर राजदेव वर्मा, कैलाश नाथ पाल और रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवशरण जी...