लखनऊ: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम शिवम सुंदरम ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव एवं अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में आउटसोर्स पर्सन की नियुक्ति में आ रही विसंगतियों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।

अशोक कुमार अवाक ने सभी राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के लिए आउटसोर्स पर्सन की नियुक्ति की माॅंग की। प्रान्तीय कार्यकारी महामंत्री ने बताया कि जिन विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के सृजित पद 10 या उससे अधिक हैं एवं वर्तमान में वहाॅं पाॅंच कार्यरत हैं , तो विभाग के द्वारा उनके यहाॅं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता शून्य दिखाकर माॅंगी जा रही है, जो कि उचित नहीं है और शासन की मंशा के विपरीत है।
वहींसंगठन की माॅंग है कि जहाॅं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं हैं, वहां तो आउटसोर्स पर्सन दिए ही जाऍं, जिन विद्यालयों में पहले से कार्यरत हैं वहाॅं भी आउटसोर्स पर्सन चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त किये जाऍं। उनकी आवश्यकता शून्य न दर्शायी जाए।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।