वाराणसी: ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ रेलवे कोचिंग डिपो में प्राइवेट कर्मचारियों का प्रदर्शन

Ujala Sanchar

वाराणसी:  बनारस रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में कार्यरत निजी (प्राइवेट) कर्मचारियों ने आज ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन विशेष रूप से वेतन और मासिक अवकाश को लेकर किया गया। इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि 1 अप्रैल से कार्य का ठेका नई कंपनी श्री प्राइम को सौंपा गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार ने न तो उनसे संवाद किया और न ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि उन्हें प्रति माह कम से कम चार छुट्टियाँ दी जाएं, लेकिन इस पर ठेकेदार ने समय मांगने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस उपेक्षा से नाराज़ होकर कर्मचारियों ने आज वाशिंग लाइन के पास शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया।

इस विरोध में प्रमुख रूप से राधेश्याम  चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार  संतोष कुमार प्रमोद कुमार, दिवाकर और अजय कुमार उपस्थित रहे, जबकि कुछ अन्य कर्मचारी अनुपस्थित भी रहे। कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन और मीडिया से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे श्रमिकों को उनके अधिकार मिल सकें।

Spread the love

Leave a Comment