बरेका में 62वें नागरिक सुरक्षा दिवस पर राहत एवं बचाव कार्यों व नागरिक सुरक्षा वार्षिक दिवस का भव्य आयोजन

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में आज 62वें नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने आपदा प्रबंधन और आपातकालीन राहत कार्यों में नागरिक सुरक्षा संगठन की कुशलता को भव्यता से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर बरेका स्टेडियम में आपातकालीन स्थितियों में किए जाने वाले राहत और बचाव कार्यों का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों और अधिकारियों को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। उनके साथ विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (नागरिक सुरक्षा संगठन) अजित कुमार झा और सहायक महानिदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन उमेश शर्मा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा अनुज कटियार ने किया।

परेड निरीक्षण और भव्य मार्च पास्ट ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाए। परेड कमांडर द्वारा नेतृत्व किया गया यह प्रदर्शन अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण था।

इस अवसर पर नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री अनुज कटियार ने राष्ट्रपति, नागरिक सुरक्षा अधिकारी वी.पी.कुमावत एवं कार्यपालक निदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन उमेश शर्मा ने क्रमशः गृहमंत्री एवं महानिदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन से प्राप्त संदेश का वाचन किया तथा उप नियंत्रक महेश प्रताप ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। नागरिक सुरक्षा की अहमियत और समाज के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।

महाप्रबंधक का प्रेरक संबोधन:

महाप्रबंधक ने नागरिक सुरक्षा संगठन की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन न केवल आपातकालीन परिस्थितियों में बल्कि सामान्य जीवन में भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि 2010 में “आपदा प्रबंधन” को नागरिक सुरक्षा के दायरे में जोड़ा गया। जिससे यह संगठन प्राकृतिक और मानवकृत आपदाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कार्यपालक निदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन श्री अजित कुमार झा एवं सहायक महानिदेशक नागरिक सुरक्षा संगठन श्री उमेश शर्मा ने नागरिक सुरक्षा दल के सदस्यों की आपातकाल में उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले राहत एव बचाव से संबंधित कार्यों के लिए दल के सदस्यों की सराहना की।

See also  शिव महापुराण समाप्ति के बाद घर को लौटे रहे श्रद्धालु, पड़ाव से राजघाट तक जाम का झाम, पुलिस के छूटे पसीने

महाप्रबंधक ने बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों उमेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश राय, संजय कुमार रावत, महेश कुमार यादव, और प्रदीप कुमार तिवारी को उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

सजीव प्रदर्शन ने मोहा मन:-

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों का सजीव प्रदर्शन रहा।

1. अग्निशमन तकनीक

2. घायलों को ऊंचाई से सुरक्षित उतारना

3. वर्टिकल रोप रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार

4. स्ट्रेचर ड्रिल, फायरमैन लिफ्ट, और टनल रेस्क्यू तकनीक

इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। प्रशिक्षक सुधीर दुबे, श्री बी.एस. पांडेय, और श्री अजय ने अपने अनुभव और कौशल से प्रदर्शन को प्रभावशाली बनाया।

इस आयोजन में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार,मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, राम जन्म चौबे, पीयूष सिंह के साथ अन्य अधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा संगठन सभी वालंटियर मौजूद रहे। संयुक्त सचिव, कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव एवं सदस्य कर्मचारी परिषद सहित काफी संख्या में कर्मचारी एवं दर्शकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन नागरिक सुरक्षा सदस्य राकेश पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन कुमार ने दिया। यह आयोजन बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन की दक्षता, समर्पण, और समाज के प्रति योगदान का जीवंत प्रमाण रहा। आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी तत्परता और कुशलता ने यह संदेश दिया कि बरेका हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *