वाराणसी में व्यापार के नाम पर 32 लाख की ठगी, अब दे रहे धमकी, दंपती समेत 3 पर केस

Ujala Sanchar

वाराणसी: करौंदी निवासी राजकिशोर सिंह ने व्यापार के लिए दिए गए 32 लाख रुपये हड़पने और धमकी देने के आरोप में चितईपुर थाने में दंपती सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 

राजकिशोर सिंह ने बताया कि योगेश कुमार विद्यार्थी से उनके पुराने संबंध हैं। योगेश का क्रशर प्लांट है और व्यापार के लिए नवंबर 2020 में उसने राजकिशोर से 17 लाख रुपये लिए थे। इस लेन-देन के लिए एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी तैयार किया गया। इसके बाद दिसंबर 2020 में योगेश ने राजकिशोर से फिर 10 लाख रुपये लिए और सिक्योरिटी के तौर पर 5-5 लाख के दो चेक दिए।

सितंबर 2021 में योगेश ने राजकिशोर से काम देखने वाले विजय शंकर की पत्नी सुनीता देवी के खाते में 5 लाख रुपये जमा कराए। जब राजकिशोर ने अपनी जरूरत के समय पैसे वापस मांगे तो योगेश ने छह महीने में भुगतान करने का वादा किया। आरोप है कि 29 सितंबर को जब राजकिशोर अपने मित्रों के साथ पैसे मांगने योगेश के घर पहुंचे तो योगेश, उसकी पत्नी सावित्री और पुत्र गोलू ने गाली-गलौज कर धमकी दी।

राजकिशोर की शिकायत पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र के निर्देश पर चितईपुर थाने की पुलिस ने नारायणी विहार कॉलोनी निवासी योगेश कुमार विद्यार्थी उर्फ योगेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी सावित्री देवी और पुत्र गोलू यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Comment