अमेरिका के पास 8,133.46 टन सोने का भंडार, जानिए भारत के पास है कितना सोना
हर देश के लिए गोल्ड रिजर्व (Gold reserve) रखना काफी जरूरी होता है. ताकि किसी मुश्किल वक्त में उसका इस्तेमाल किया जा सके. मुश्किल वक्त जैसे कि आर्थिक संकट. कोविड महामारी के बाद से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में गोल्ड रिजर्व यानी सोने के भंडारण की जरूरत बढ़ती जा रही है. इसलिए, कई देश अपने सेंट्रल बैंक में गोल्ड रिजर्व को काफी महत्व दे रहे हैं.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World gold council) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. अमेरिका के पास 8,133.46 टन सोने का भंडार का है. जबकि इस लिस्ट में जर्मनी दूसरे नंबर पर है. वहीं इटली तीसरे, फ्रांस चौथे और रूस पांचवें नंबर पर है. बात अगर भारत की करें तो ये आठवें नंबर पर है. भारत के पास लगभग 841 टन रिजर्व सोना है....