पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामला: सेना ने 155 बंधकों को कराया रिहा, 27 से ज्यादा लड़ाके मारे गए
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने के बाद से बवाल मच गया है। इस हादसे में पाकिस्तानी सेना ने लगभग 155 बंधकों को छुड़ा लिया है और 27 से ज्यादा लड़ाके मार गिराए हैं। अब दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद रिहा हुए बंधकों ने अपनी आंखों देखी कहानी सुनाई है।
बंधकों ने मंगलवार को बताया कि वे अपने बिछड़े हुए रिश्तेदारों को छोड़कर दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर भागने के लिए घंटों पैदल चले थे।
ब्लास्ट, फायरिंग, ट्रेन पर हमला
ट्रेन में सफर कर रहे मुहम्मद बिलाल ने बताया मैं यह बताने के लिए शब्द नहीं बयां कर पा रहा हूं कि हम कैसे बच निकले। यह भयानक था। बिलाल अपनी मां के साथ जाफर एक्सप्रेस में सवार थे, जब ट्रेन में विस्फोटकों से हमला हुआ।
घबराकर सीट के नीचे बैठे यात्री
माच रेलवे स्टेशन पर एक यात्री अल्लाहदित्ता ने बताया, 'जब आतंकवादी ट्रेन पर धावा बोल रहे थे, तो मैं...