सोनभद्र: 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुद्धी ने चोपन को दी शिकस्त, विजेता कप पर किया कब्जा
38वां अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य हुआ समापन
दुद्धी/सोनभद्र: स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर आज बुधवार को 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुद्धी की टीम ने चोपन की टीम को 6 विकेट से पराजित कर चैंपियन स्पर्धा का ट्राफी अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 9 विकेट गंवाकर 182 रन पर सिमट गई ।
जिसमें परवेज ने 4 छक्के व 5 चौके की मदद से अपने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली।इसके अलावा विकास ने 6 चौके की मदद से 35 रन ।प्रभात ने 7 चौके की मदद से 34 रन और साहिल ने 1 छक्का व 5 चौका की मदद से 32 रन बनाएं।
वहीं गेंदबाजी करते हुए टाऊन क्लब दुद्धी के गेंदबाज ओमकार ने 4 विकेट, अंकित ने 2 ,सचिन ने 2 विकेट और धर्मेंद...