बलिया (नगरा): जनता इंटर कॉलेज, नगरा के प्रांगण में आयोजित ओमेन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन बलिया और गाजीपुर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन आसिफ गुरुजी ने किया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी बब्लू चौहान रहे।
बब्लू चौहान ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उन्हें आपसी सौहार्द और खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ग्रामीण टूर्नामेंट स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इससे युवाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होता है।

फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने गाजीपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब आदिति साह को मिला, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया।
मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर जुटे। आयोजन के सफल संचालन में मो. अब्दुला (कल्लू) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर अमल कुमार, अमरेश, विष्णु कान्त चौहान, शमशाद अंसारी सहित कई गणमान्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बब्लू चौहान ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि गांव-गांव से प्रतिभाएं उभरकर सामने आ सकें।
रिपोर्ट-अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।