वाराणसी: BHU छात्रा अर्चिता सिंह के समर्थन में आयी कांग्रेस, धरनास्थल पर पहुंच दिया समर्थन
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के हिंदी विभाग में पीएचडी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अर्चिता सिंह धरने पर बैठी है। उनका आरोप है कि बीएचयू प्रशासन धाधली कर उनके स्थान पर किसी अन्य अभ्यर्थी को एडमिशन देना चाहता है। ऐसे में धरने पर बैठी छात्रा से कांग्रेस महिला विंग की सदस्यों ने मुलाकात कर अपना समर्थन दिया।
छात्रा ने कहा कि वह पीएचडी प्रवेश की अभ्यर्थी हैं। समय से सारे कागजात जमा करने के बावजूद सत्ता के दबाब में सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा का नामांकन रद्द करने की साजिश की जा रही हैं और गलत तरीके से दबाब डालकर आरएसएस के छात्र संगठन ABVP के इकाई मंत्री का नामांकन करने की साजिश कर रहा हैं।
वहीं कांग्रेस जनों ने धरना स्थल पर छात्रा से मुलाकात कर हौसला अफजाई किया व भरोसा दिलाया कि इस पूरे अन्याय के खिलाफ न्याय का ध्येय लेकर बैठी छात्रा के साथ खड़ी हैं, इस मौके पर शहर अ...