वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में दिनांक 19 अगस्त को मंडल से ओरिजनेट एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों का 95 प्रतिशत समयपालन दर्ज किया गया, जो मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 20 अगस्त 2025 को मंडल कार्यालय स्थित केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष (Control Room) में स्वयं पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने सभी विभागों से सामंजस्य बनाए रखते हुए समयपालन में और सुधार लाने तथा इसे बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। डीआरएम श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी मंडल की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं