कोटवां चौकी पर होली की धूम: रंग-गुलाल के साथ सम्मानित किए गए सभी स्टॉप
Varanasi News: देशभर में बड़े धूम-धाम से होली का पर्व मनाया गया। यह पर्व हिंदू समुदाय में एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे को प्रतीक करता है। इसी कड़ी में होली का रंग वाराणसी जिले के कोटवां चौकी पर देखने को मिला।
शनिवार को चौकी प्रभारी विशाल सिंह के नेतृत्व में पूरी स्टॉप और क्षेत्र की सम्मानित लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस खास अवसर पर सर्वनपुर के समाजसेवी अमरदेव यादव उर्फ (एडी यादव) ने कोटवां चौकी के सभी स्टॉप को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर भट्ठा मालिक मंजू यादव, चौकी प्रभारी विशाल सिंह, कांस्टेबल भागीचंद्र, कांस्टेबल संदीप यादव समेत सभी स्टॉप मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार की खुशियों को साझा किया।
वाराणसी में होली का यह उत्सव एक अनोखा और यादगार पल था, जिसने सभी के दिलों में खुशियों ...