Crime

वाराणसी: कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या, मई में होनी थी शादी, वारदात से इलाके में फैली दहशत 
Crime, VARANASI

वाराणसी: कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या, मई में होनी थी शादी, वारदात से इलाके में फैली दहशत 

वाराणसी: वाराणसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीएवी कालेज के पास हमलावरों से विवाद हुआ। युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद पिस्टल से सीने में गोली मार दी। युवक की शादी 5 मई को होने वाली थी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।  औसानगंज निवासी दिलजीत (33 वर्ष) शुक्रवार की रात घर से निकला था। डीएवी कॉलेज के पास कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
वाराणसी: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 2000 लीटर अवैध शराब पर चलवाया रोड रोलर
Crime, TOP NEWS, VARANASI

वाराणसी: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 2000 लीटर अवैध शराब पर चलवाया रोड रोलर

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित लौटूवीर मंदिर के पास पुलिस प्रशासन की देखरेख में बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी और लंका इंस्पेक्टर की मौजूदगी में न्यायालय के आदेशानुसार की गई। अवैध शराब को नष्ट करने के लिए रोड रोलर का इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरी शराब जमीन में समा गई। करीब 2000 लीटर शराब नष्ट की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि बुधवार को न्यायालय के आदेश के तहत आबकारी अधिनियम से जुड़े विभिन्न मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि यह शराब पिछले दो वर्षों से पुलिस थानों के मालखानों में रखी थी और इससे संबंधित मुकदमे भी पंजीकृत थे।  ...
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर नाव से पहुंचकर आतंकी लाजर मसीह को करना था धमाका, नाविकों की डिमांड से फेल हो गया प्लान
TOP NEWS, Crime

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर नाव से पहुंचकर आतंकी लाजर मसीह को करना था धमाका, नाविकों की डिमांड से फेल हो गया प्लान

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी लाजर मसीह बसंत पंचमी पर लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था। लजर मसीह महाकुंभ में जाने की हर कोशिश कर रहा था,लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से महाकुंभ में नहीं पहुंच पाया। आतंकी लाजर मसीह माघी पूर्णिमा के दिन महकुंभ में बम धमाका करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।लाजर मसीह ने संदीपन घाट से गंगा के रास्ते नाव से महाकुंभ में प्रवेश करने की कोशिश की,लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसा नहीं था। अब लाजर मसीह को हवाले के पैसों का इंतजार था, लेकिन उससे पहले यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान उसे कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा मोड़ से गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।लाजर मसीह के पास से गोला-बारूद और एक बिना सिम...
वाराणसी में 7.5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर बड़ी मात्रा में खपाने की थी तैयारी
Crime, VARANASI

वाराणसी में 7.5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर बड़ी मात्रा में खपाने की थी तैयारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लंका पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बुधवार को राम जानकी मंदिर, अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पीछे एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके बैग से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीला पदार्थ नेपाल से लाता है और इसे अपने साथियों को बेचता है, जो इसे अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं। गिरफ्तार युवक का नाम आलोक राज चौबे (20) है, जो बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज कर आ...
उन्नाव: सब इंसपेक्टर को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने दबोचा, घसीटते हुए कार में बैठाया
Crime, TOP NEWS

उन्नाव: सब इंसपेक्टर को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन टीम ने दबोचा, घसीटते हुए कार में बैठाया

उन्नाव: पीड़ित वादी के पक्ष में विवेचना करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप में पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दरोगा राजेन्द्र को जनरल स्टोर की दुकान पर रिश्वत लेते दबोच लिया। दरोगा को घसीटते हुए कार में ठूंसकर ले गई टीम। जानकारी के मुताबिक एक साल पहले ही दीवान से दरोगा के पद पर राजेन्द्र सरोज का प्रमोशन हुआ था। पुरवा कोतवाली से करीब 500 मीटर दूरी पर एन्टी करप्शन टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम। पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेन्द्र सरोज एक्सीडेंट मामले में विवेचना कर रहे थे।...
वाराणसी में 34 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, लग्जरी कार, महंगे मोबाइल और पैन कार्ड समेत कई सामान बरामद
Crime, VARANASI

वाराणसी में 34 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, लग्जरी कार, महंगे मोबाइल और पैन कार्ड समेत कई सामान बरामद

वाराणसी: साइबर थाना पुलिस ने एक इंटरस्टेट साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर ऑनलाइन केवाईसी पूरी कराते थे और फिर क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, महंगे मोबाइल, कंप्यूटर डेस्कटॉप, नकदी और एक लग्जरी कार (रेंज रोवर) बरामद किया है। इस मामले में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कंपनी के अधिकारी जूड रेजी फ्रैंकलिन ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, संदीप कुमार रमेश जैन नामक व्यक्ति के नाम से अक्टूबर 2023 में क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्ड मिलने से इनकार किया। इसके बावजूद, कार्ड का इस्तेमाल कर वाराणसी के विभिन्न स्थानों से करीब 34 लाख रुपये की खरीदारी की गई थी। जब बैंक ने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने खुद के साइबर ठगी क...
लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू में हुआ मुठभेड़
Crime, TOP NEWS

लॉरेंस बिश्नोई का मुख्य गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू में हुआ मुठभेड़

रांचीः खबर झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से रांची लाने के दौरान पलामू जिले में उसका एनकाउंटर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साहू को गोली मारी गई है। अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था। रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था। अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने का प्रयास किया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से रांची के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने प...
अभिनेत्री रानिया राव के साथ सोने की तस्करी में बड़े नामचीन, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Crime, TOP NEWS

अभिनेत्री रानिया राव के साथ सोने की तस्करी में बड़े नामचीन, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हाल ही में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रानिया राव 12 करोड़ के सोने के साथ बेंगलुरु के कैंप गड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और सोने की तस्करी के आरोप में फिलहाल वे हिरासत में ही है। मामले में सोने की तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस रैकेट में कई सफेद पोश यानी राजनेता भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए तीन तस्करों के नाम भी इससे जुड़ गए है जो डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई की पूछताछ में रानिया राव ने कई सच उगले हैं। डीआरआई के मुताबिक बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जब रानिया राव की गिरफ्तारी हुई तो उसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया खास बात यह है कि इन तीन लोगों के पास उसी तरह के सोने के बिस्किट मिले जैसे रानिया राव के प...
बिहार: भोजपुर में लुटरों ने खाली कर दिया तनिष्‍क का शोरूम
Crime, TOP NEWS

बिहार: भोजपुर में लुटरों ने खाली कर दिया तनिष्‍क का शोरूम

बिहार: भोजपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 8 से 10 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए. करीब 10 बजे 8 बदमाश शोरूम में घुसे, सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीने और लूटपाट कर फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शोरूम को सील कर दिया गया है, वहीं सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं....
प्रयागराज में पत्नी की गोली मारकर हत्या; बेटा पहुंचा तो पापा तमंचा और चाचा चाकू लेकर खड़े थे
Crime

प्रयागराज में पत्नी की गोली मारकर हत्या; बेटा पहुंचा तो पापा तमंचा और चाचा चाकू लेकर खड़े थे

प्रयागराज में पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसमें महिला के 2 देवर ने भी साथ दिया। वारदात धूमनगंज के नींवा इलाके की है। गोली की आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहे बेटा दौड़ा तो देखा कि पिता हाथ में तमंचा और चाचा चाकू लिए खड़े थे। मां प्रीति भारती खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। आरोपी बेटे को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।...