वाराणसी: कहासुनी में युवक की गोली मारकर हत्या, मई में होनी थी शादी, वारदात से इलाके में फैली दहशत
वाराणसी: वाराणसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीएवी कालेज के पास हमलावरों से विवाद हुआ। युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद पिस्टल से सीने में गोली मार दी। युवक की शादी 5 मई को होने वाली थी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
औसानगंज निवासी दिलजीत (33 वर्ष) शुक्रवार की रात घर से निकला था। डीएवी कॉलेज के पास कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने...