रोहनिया: विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर रविवार को पंडितपुर स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में हंस फाउंडेशन के सहयोग से ऑल आउट इंडिया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मच्छरों से होने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू के बारे में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि मच्छरों से होने वाले खतरनाक बीमारी डेंगू रोग से बचाव के लिए फ्रिज, कूलर, पानी का जल जमाव व गंदगी न होने दे और कीटनाशक ऑल आउट लिक्विड का प्रयोग करें।मच्छरों का जीवनचक्र सिर्फ 7 दिनों तक होता है जिसे हम आसानी से तोड़ सकते हैं।
ब्रिलॉन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ रतनजीत दास ने परिवारों की सुरक्षा के लिए ऑल आउट की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर ऑल आउट का ‘साथ लड़ेंगे डेंगू से’ अभियान हमारे इस भरोसे को दिखाता है कि असली बचाव जागरूकता और सक्रियता से ही संभव है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सरबरी दत्ता ने कहाकि ‘डेंगू से अकेले नहीं लड़ा जा सकता है। गमलों में रुके हुए पानी से लेकर सड़कों पर खुले नालों तक, रोजाना की आदतें डाले।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।