सोनभद्र: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दुद्धी जिले द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत एक भाषण समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तहसील अभ्यास के तहत ब्लॉक सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्य पद्धति, संपर्क योजना और आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, विद्यार्थियों में राष्ट्रहित और सामाजिक योगदान की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईशा गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंत्री राजन सोनी, नगर सह मंत्री राजलक्ष्मी, नगर सह मंत्री चंदू (बभनी), रेनूकुट नगर मंत्री नितेश गुप्ता, नगर मंत्री आलोक प्रजापति, सृष्टि, पल्लवी एवं पूर्व जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम का समापन संघ शताब्दी वर्ष के उद्देश्यों पर आधारित प्रेरणादायी भाषणों के साथ हुआ, जिससे छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।