सोनभद्र: दुद्धी के नए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने आज अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने अपने कार्यालय में सर्किल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ अपराध के मामले में समीक्षा बैठक की।
बैठक में राजेश कुमार राय ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जाएं। अपराधियों की धर-पकड़ अभियान तेज किया जाए और अपराधियों के साथ किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
राजेश कुमार राय गैर जिले से स्थानांतरण होकर दुद्धी आए हैं। उन्होंने तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल का स्थान लिया है, जिनका गैर जिला स्थानांतरण हो गया है।
अपराध समीक्षा बैठक में सर्किल के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में अपराध के मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।