
राजातालाब: स्वामी विवेकानंद युवा कप कोलकाता के खोदी राम इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियन में ग्राम कचनार राजातालाब के पान विक्रेता मनोज पटेल के पुत्र आकाश पटेल व पुत्री महिमा पटेल के साथ ही भीमचंडी के रिमझिम, निशा, अभय चक्रवर्ती, ऋषभ पटेल ने मेडल जीता।
कोच सिंसई रामाश्रय प्रजापति व सिंसई विपिन आर्य के प्रयास से बच्चों ने यह कमाल कर दिखाया। राजातालाब में गुरुवार को इन खिलाड़ियों का गांव के लोगों द्वारा माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से महेंद्र राठौर, योगीराज सिंह पटेल, मनोज पटेल, लालजी पटेल, रमाशंकर सिंह, सुनील, रामराज यादव, आदि लोगों ने स्वागत किया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।