
गाजीपुर: जखनियां तहसील में उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर आज शाम को आकराव गाँव में अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई। नायब तहसीलदार राजीव रंजन, राजस्व निरीक्षक और दर्जनों लेखपाल की मौजूदगी में लगभग साढ़े चार घंटे तक जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया।
यह अतिक्रमण पोखरी की अराजी नबर 256 भुमि पर किया गया था जिसे तीन लोगों ने पक्की निर्माण करके कब्जा कर लिया था।
इस मामले में शयामलाल बिन्द द्वारा हाई कोर्ट में कोर्ट कन्टम का मामला दायर किया गया था जिसके बाद अदालत के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
नायब तहसीलदार राजीव रंजन ने बताया कि यह अतिक्रमण पहले चक में बने मकान के पास पोखरी पर अवैध रूप से पक्का निर्माण किया गया था जिसे आज उपजिलाधिकारी और राजस्व टीम की मदद से हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की कारवाई के दौरान गाँव में काफी सख्या में जुट गए थे प्रशासन ने इसे शातिपूर्वक तरिके से अजाम दिया और न्यायालय के आदेश का पालन किया गया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।