गुजरात की 18 वर्षीय रिया सिंघा ने रचा इतिहास , बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024


22 सितंबर को जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में गुजरात की 18 वर्षीय रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें रिया ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सुंदरता का परिचय देते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया। अब रिया मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पूरे राज्य और परिवार को किया गर्वित


गुजरात की इस बेटी ने न केवल अपने राज्य बल्कि पूरे देश को गर्वित किया है। रिया की जीत ने उनके परिवार और शुभचिंतकों में खुशियों की लहर दौड़ा दी है। ताज पहनने के बाद रिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है। मैं बेहद आभारी हूं और इस मुकाम तक पहुँचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि मैं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी अपने देश का नाम रोशन करूंगी।”

राजस्थान में हुआ ग्रैंड फिनाले


राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस ग्रैंड फिनाले में, देशभर से 51 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में प्रांजल प्रिया (#34) को प्रथम रनर-अप घोषित किया गया, जबकि छवि वर्ग (#16) ने द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। सुष्मिता रॉय (#47) और रूपफुज़ानो व्हिसो (#39) ने क्रमशः तीसरा और चौथा रनर-अप का स्थान हासिल किया।

जजों ने की प्रतिभागियों की सराहना


प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल जजों – निखिल आनंद, अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला, वियतनामी स्टार गुयेन क्विन, फैशन फोटोग्राफर रियान फर्नांडीस और उद्यमी राजीव श्रीवास्तव ने रिया सहित सभी फाइनलिस्ट की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की। उर्वशी रौतेला, जो 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं, ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिया इस वर्ष भारत को मिस यूनिवर्स का ताज जरूर दिलाएंगी।”

See also  'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, कमाए इतने करोड़

मिस यूनिवर्स 2024 के लिए तैयारियाँ शुरू


अब रिया की नजरें मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता पर हैं। उन्होंने कहा कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगी और इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगी। हम सभी की शुभकामनाएं रिया के साथ हैं, जो हमारे देश का गौरव बनकर वैश्विक मंच पर चमकने के लिए तैयार हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *