Search
Close this search box.

आकाशीय कहर से सिंगरौली में 5 मौतें: मासूमों और बुजुर्ग की गई जान, गांवों में पसरा मातम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को आसमान से कहर बरपा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला और तीन नाबालिग शामिल हैं। हादसों के बाद प्रभावित गांवों में मातम पसर गया है।

देर रात पिपरा गांव में गिरी बिजली, बुजुर्ग महिला की मौत

बरगवां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में देर रात करीब 1:30 बजे तेज बारिश और गरज-चमक के बीच 67 वर्षीय सनाओ बाई पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हैंडपंप से पानी भर रही किशोरी की गई जान

जियावां थाना क्षेत्र के सुपेला गांव में 17 वर्षीय अंतिमनिशा, जो हैंडपंप से पानी भर रही थी, अचानक बिजली की चपेट में आ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बकरियां चरा रहा किशोर और आम बीन रही किशोरी की भी मौत

चितरंगी थाना के झरकटिया गांव में 13 वर्षीय श्यामलाल गुर्जर बकरियां चरा रहा था, उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खोखवा गांव में 16 वर्षीय सोनू देवी, जो पेड़ से आम बीन रही थी, बिजली की चपेट में आ गई और दम तोड़ दिया।

गोडगावां में 58 वर्षीय किसान की भी मौत

जियावां थाना क्षेत्र के गोडगावां गांव में 58 वर्षीय शिवधारी कोल की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुआवजे की मांग, प्रशासन मौन

इन दर्दनाक हादसों के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की गई थी।

Leave a Comment

और पढ़ें