Search
Close this search box.

काशी में 2468 स्थानों पर होगा होलिका दहन, ड्रोन से होगी निगरानी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: आगामी होली के त्योहार को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले में 2468 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसमें 83 स्थान संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। यहां विशेष नजर रखी जाएगी।

जिले को 29 जोन और 79 सेक्टरों में बांटकर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। हुड़दंग करने वालों को सीधे हवालात भेजा जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। 

वरूणा जोन में सर्वाधिक 939 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी। इसके अलावा काशी जोन में 734 और गोमती जोन में 794 स्थानों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन के बाद सड़कों, गलियों और गंगा घाटों पर पहुंचकर हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है। उन्हें हिरासत में लेकर हवालात भेजा जाएगा। 

होली के दिन जिले को 29 जोन और 79 सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जाएगी। 54 क्यूआरटी लगातार सक्रिय रहेंगी। वहीं ड्रोन के जरिये नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें