वाराणसी: नगर निगम द्वारा सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुये बेनियाबाग क्षेत्र में नगर निगम की ‘‘बेनिया शापिंग काम्पलेक्स’’ में स्थित सभी 30 दुकानों को सील करते हुये कब्जा प्राप्त कर लिया गया। ‘‘बेनिया शापिंग काम्पलेक्स’’ के भूतल पर 16 दुकानें है तथा प्रथम तक पर 14 दुकानें है, नगर निगम द्वारा इन दुकानों को विभिन्न दुकानदारों को आवंटित किया गया है।
इन सभी दुकानदारों द्वारा पिछले वर्ष से दुकान का किराया जमा नहीं करने पर सभी दुकानों पर रु0 24.50 लाख का बकाया है। नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से सभी दुकानदारों से मिलकर किराया जमा करने हेतु अनुरोध किया जाता रहा है तथा कई बार किराया जमा करने हेतु नोटिस भी जारी की गयी थी, परन्तु किसी भी दुकानदार के द्वारा अपने दुकान का किराया जमा नही किया गया।
जिसके तहत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा ए0सी0पी0 गौरव, अपर नगर मजिस्ट्रैट आनन्द मोहन उपाध्याय व भारी पुलिस बल के साथ आज ‘‘बेनिया शापिंग काम्पलेक्स’’ के सभी दुकानों को सील करते हुये कब्जा प्राप्त कर लिया गया।
नगर आयुक्त के द्वारा सभी नगर निगम के आवंटित दुकानदारों से अपील की गयी है कि वे अपने दुकान का किराया नियमित रूप से आनलाईन जमा करें अन्यथा किराया जमा न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नगर निगम द्वारा दुकानदारों की सुविधा हेतु सभी दुकानों पर क्यू0आर0 कोड चस्पा कर दिया गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।