Search
Close this search box.

अगर पाना चाहतें है हनुमान जी की विशेष कृपा, तो शनिवार के दिन करें इन मंत्रो का जाप

हनुमान जी की विशेष कृपा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सप्ताह के आखिरी दिन, शनिवार को भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है और जीवन सुखमय होता है। हनुमान जी की पूजा सफ्ताह में दो दिन की जाती है एक शनिवार के दिन और दूसरा मंगलवार के दिन। अगर आप भी हनुमान जी की विशेष कृपा पाने चाहतें तो शनिवार के दिन इन मंत्रो का जाप जरूर करें।

कौन से मंत्रो के जाप से होगी कृपा

  • और मनोरथ जो कोई लावै सोइ अमित जीवन फल पावै

अर्थ – हनुमान जी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर होती हैं। उसे ऐसे फल प्राप्त होते है जिसकी कोई सीमा नहीं होती हैं ,और उसकी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं।

इस मंत्र का जाप करने से आप मनचाहीं इच्छाओं को पूरा कर सकतें हैं। इस मंत्र का जाप आप हनुमान जी की पूजा के बाद किसी स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठ कर करें।

  • “ॐ नमो भगवतो आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा “

अर्थ – मैं अत्यंत शक्तिशाली और महाबली हनुमान को नमस्कार करता हूँ और अपने आप को उनको समर्पित करता हूँ।

इस मंत्र का उच्चारण आप हवन मई आहुति देते समय करें। इस मंत्र का जाप करने से आप बीमारी से छुटकारा पा सकतें हैं। इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए। जिसके लिए आप 108 मोतियों वाली रुद्राक्ष की माला लेकर मंत्रो का उच्चारण कर सकती हैं। इससे आप एक स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकतें है।

  • “ॐ हं हनुमते नमः ”

अर्थ – इस मंत्र का अर्थ है “हे हनुमान जी हम बार बार आपका आह्वाहन करते है।

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहतें है तो शनिवार के दिन इस मंत्र का जाप जरूर करें। इस मंत्र के जाप से आप के सभी कार्य सम्पूर्ण होंगें और आपके मन में एक सकारात्मकता आएगी। इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए।

  • ” ॐ नमो हनुमते भयभंजनाय सुखं कुरु ”

अर्थ – हे हनुमान जी हमारे सरे भय को समाप्त करके हमारे जीवन में सुख और समृद्धि लाएं।

इस मंत्र क उच्चारण से व्यक्ति भय से मुक्त होता है।और व्यक्ति के मन में दृढ़ता और साहस आती है।

  • “ॐ नमः भगवतो हनुमते नमः

अर्थ – भगवान् राम को पूजने वाले हनुमान मैं आपको बार-बार याद करता हूँ।

इस मंत्र के जाप करने से वैवाहिक जीवन बना रहता हैं। और घर में सुख-शांति बनी रहती हैं।

मंत्रो का जाप करने की विधि

  • मंत्रो का जाप करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान क्र लेना चाहिए और साफ कपड़ें पहन लेना चाहिए।
  • इसके बाद हनुमान जी का विधिपूर्वक पूजा करने के बाद उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके किसी स्वच्छ स्थान पर बैठ जाना चाहिए।
  • इन मंत्रो का जाप मौन रूप से करना चाहिए।

मंत्रो का जाप करने के विशेष लाभ

  • हनुमान जी के मंत्रो का जाप करने से व्यक्ति भय मुक्त होता हैं।
  • इन मंत्रो के जाप से विवाहित दंपत्ति संतान की प्राप्ति कर हैं।
  • हनुमान जी के मंत्रो का जाप करने से बल और बुद्धि का विकास होता है।
  • हनुमान जी के मंत्रो का जाप करने से जीवन के सभी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।
  • हनुमान जी के मंत्रो के जाप से भक्तों को बीमारी से छुटकारा मिलता है।
  • हनुमान जी के इन मंत्रो के उच्चारण से जीवन में सुख -शांति बनी रहती है।

मंत्रो का जाप करने का सही समय

  • मंत्रो का जाप सुबह के समय अर्थात ब्रम्ह-मुहूर्त में करना चाहिए।
  • सैम के समय 6 बजे से 7 बजे के बीच भी मंत्रो का जाप किया जा सकता हैं।
Shubham
Author: Shubham

Leave a Comment

और पढ़ें