बलिया: बेल्थरा रोड क्षेत्र के अखोप गांव में गुरुवार की भोर में सौर ऊर्जा पैनलों की चोरी का प्रयास कर रहे चोरों में से एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उभांव पुलिस को सौंप दिया। चोरी की यह घटना प्रमोद तिवारी के खेत में हुई, जहां चोरों ने 10 में से 6 सौर पैनल चोरी कर पिकअप में लादकर भागने की कोशिश की।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात चोर खेत में लगे सोलर पैनल को खोलकर पिकअप वाहन में लाद रहे थे। इसी दौरान प्रमोद तिवारी के परिजनों की नींद खुल गई। उन्होंने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप वाहन मिला, लेकिन ग्रामीणों द्वारा अलर्ट किए जाने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के चलते चोर वाहन लेकर फरार हो गए।

भागते समय चोरों का एक पंप सेट पिकअप से गिर गया, जो कि गोविंद तिवारी के कमरे से चुराया गया था। घटना के थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। युवक के पास एक चोरी की बाइक और इंजन भी मिला, जिसे ग्रामीणों ने उभांव पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना के कुछ दिन पहले सोमवार की रात को भी गांव से एक बकरी चोरी हुई थी, उस दौरान चोरों को रोकने की कोशिश में अनिल सहानी घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर किया गया।
लगातार हो रही चोरियों से गांव में दहशत का माहौल है। प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार और सपा नेता बब्बन यादव ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ब्यूरो चीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।