वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग, वाराणसी एवं इनवॉल्व संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय निपुण महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन आज कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर महोत्सव का शुभारंभ किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जन-जन तक पहुँचा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति त्रिवेदी ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि इनवॉल्व संस्था से राहुल सिंह, आदर्श पांडेय और खंडेराव पांचाल भी मौजूद रहे।
निपुण बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष निपुण घोषित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को गहरी प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रचनात्मकता की झलक
बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही, समर कैंप में बच्चों द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने खूब सराहा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।