मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, वृक्षारोपण अभियान को गति देना और गंगा नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करना रहा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों की देखरेख व संरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण की शत-प्रतिशत निगरानी की जाए तथा उनकी जियो टैगिंग कर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
वृक्षारोपण के निर्देश
- विकास खंडों में वृक्षारोपण हेतु खाली स्थानों की पहचान कर वहां पौधारोपण कराया जाए।
- गौशालाओं की बाउंड्रीवाल, निर्माणाधीन परियोजनाएं, गंगा तट, गंगा ग्राम, और गंगा चबूतरा के आसपास पौधे लगाए जाएं।
- वृक्षारोपण की सेल्फी और फोटोग्राफ अपलोड करना अनिवार्य किया गया।
पर्यावरण संतुलन व स्वच्छता पर बल
जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट के नियंत्रण व गांवों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाए।

नदियों के संरक्षण की अपील
बैठक में नदियों में गिरने वाले अपशिष्टों पर रोक और गंदगी न फैलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों की छोटी-छोटी नदियों के संरक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।