मिर्जापुर: अहरौरा में ठाकुर जी के तीन दिवसीय ऐतिहासिक रथ यात्रा मेले के दूसरे दिन मां दुर्गा के पहाड़ी जलाशय के बीच बने प्राकृतिक स्टेडियम में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। दंगल देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

महिला पहलवान बनीं आकर्षण का केंद्र
इस विराट कुश्ती दंगल में पुरुषों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी अपनी कला और ताकत का प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों के दांव-पेंच देखकर दर्शक दंग रह गए। कई महिला पहलवानों ने अपने विरोधियों को मात देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

विधायक ने किया शुभारंभ
दंगल का शुभारंभ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
रोमांचक मुकाबले
दंगल में दूर-दूर से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपनी कुशलता दिखाई। किसी ने विरोधी को पटक कर जीत हासिल की, तो कई मुकाबले बराबरी पर छूटे। पसीने और जोश से भरे इन मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।