वाराणसी: मोहन सराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण करने बीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान किसानों को जानकारी मिली तो वे भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और अपनी समस्याएं सचिव के समक्ष रखीं।

किसानों की शिकायत
किसानों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने मुआवजा नहीं लिया है, उनकी जमीनों में भी विकास प्राधिकरण द्वारा पिलर गाड़े जा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने सचिव से न्याय की मांग की। उनका कहना था कि बगल के किसानों ने मुआवजा लिया है, लेकिन नापी के दौरान हमारी जमीनों में भी पिलर गाड़ दिए गए हैं।

सचिव का आश्वासन
किसानों की शिकायत सुनने के बाद बीडीए सचिव ने कहा कि शुक्रवार को 51 बायपास हाईवे के पास स्थित बीडीए कार्यालय में टीम व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहेंगे। जिन किसानों को आपत्ति होगी, वे वहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सचिव ने भरोसा दिलाया कि जिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है, उनकी जमीन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
किसानों की अतिरिक्त मांग
कुछ किसानों ने यह भी मांग की कि जिन किसानों की जमीन के बीच में बिना मुआवजा लिए हिस्से आ गए हैं, उनकी नापी कर जमीन को किनारे किया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता अजय पवार, उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतून कुमार सिनसिनवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक सत्तार अली अंसारी, एई संजय गुप्ता, जेई संजय तिवारी सहित बीडीए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं ग्राम प्रधान मोहन सराय मनोज वर्मा, मेवा पटेल, प्रेम साव, राणा सिंह चौहान, उदय पटेल, जियाराम पटेल, मानिक, सूरज, मंतोरा देवी, निर्मला, चमेला सहित बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।