वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित खालिसपुर-सिंधोरा मार्ग पर बुधवार को एक युवक का शव गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो फूलपुर थाना क्षेत्र के चंदवक का निवासी बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंकित बीते 18 तारीख से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने फूलपुर थाने में दर्ज कराई थी।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।