मिर्जापुर: जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा खाद समितियों का निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई खाद वितरण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों के बाद की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर किसानों को खाद का वितरण कराएँ और पारदर्शिता सुनिश्चित करें।

सदर क्षेत्र में निरीक्षण
उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने नवीन मंडी परिसर और साधन सहकारी समिति समोगरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारी संजय त्रिपाठी सहित अन्य प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि खाद वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से यूरिया की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आश्वस्त किया कि किसी स्तर पर कमी या गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
मड़िहान क्षेत्र में निरीक्षण
उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार ने साधन सहकारी समिति बघौरा और ददरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समितियों पर खाद उपलब्ध पाई गई। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद का वितरण पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लालगंज और चुनार में निरीक्षण
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी लालगंज और उप जिलाधिकारी चुनार ने भी अपने-अपने क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर किसानों को खाद वितरण कराया और केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता न हो।
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि किसानों को खाद समय पर और बिना किसी परेशानी के मिले, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।