Search
Close this search box.

गाजीपुर: खाद की किल्लत पर आम आदमी पार्टी का तहसील मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान किसानों की आवाज बुलंद करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को प्रदेशभर के सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे बोआई प्रभावित हो रही है।

जिला अध्यक्ष विवेक कुमार राय ने कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम होने के बावजूद खाद उपलब्ध न कराना सीधे अन्नदाता की आजीविका पर हमला है। यह आंदोलन सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

किसान प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव और मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी हो रही है, जिससे असली किसानों को खाद नहीं मिल रही।

वरिष्ठ नेता गोपाल जी वर्मा, जावेद अहमद और अजय वर्मा ने मांग की कि किसानों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और किसान शामिल रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें