गाजीपुर: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कागदीपुरा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में सुकहा गांव निवासी 60 वर्षीय अवधेश यादव की मौत हो गई। वह प्रसिद्ध बिरहा सम्राट स्वर्गीय पंडित परशुराम के प्रिय शिष्य और आध्यात्मिक बिरहा एवं भजन-कीर्तन गायक के रूप में चर्चित थे।

मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव पराहु बाबा मंदिर पर आयोजित भंडारे और कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान कासिमाबाद-गाजीपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वे साधु-संतों के लिए भंडारे में सीधा पिसान लेकर गए थे और कीर्तन समाप्त होने के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे पुत्र अमरनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अवधेश यादव की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।