मिर्जापुर: जरगो बांध पर हुई घटना को लेकर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल रविवार को मृतक संदीप पटेल के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
डॉ. पटेल ने मृतक संदीप पटेल के दोनों मासूम बच्चों की आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरदार सेना परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचरन सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, महिला जिला अध्यक्ष सावित्री सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।