बलिया: तियरा हैदर मलप निवासी सतेंद्र कुमार यादव उर्फ पंकज, पुत्र राम बालक यादव, जो गोरखपुर में SSB विभाग में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, सतेंद्र कुमार यादव छुट्टी पर अपने निजी साधन से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मइल चौराहा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जवान के पार्थिव शरीर को परिजनों के घर पहुंचाया। हादसे की खबर से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव










