वाराणसी: थाना चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सिंहवार में युवक की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौबेपुर पुलिस टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त को गौरा अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (चापड़/हसिया) भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
28 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे सिंहवार निवासी 28 वर्षीय अनिल भारती अपने घर से कुछ दूरी पर पाही पर सो रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना चौबेपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और वजह
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिरजू पुत्र मिठाई लाल निवासी ग्राम सिंहवार के रूप में हुई। पूछताछ में सिरजू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी अपने चचेरे भतीजे अनिल भारती से पुरानी जमीनी रंजिश थी। साथ ही उसने आरोप लगाया कि अनिल उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। इसी रंजिश और गुस्से में उसने सोते समय अनिल का गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
- थाना चौबेपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 571/2025, धारा 103 (1) बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया।
- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चापड़ (हसिया) को बरामद किया गया।
- मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।









