बिहार भूमि सर्वे 2024 आपके बिहार में भूमि सर्वे का काम 2024 में बहुत तेजी से चल रहा है जिसमें कि आप जैसे हजारों लोग अपने जमीन से जुड़े कागजातों जैसे bhu naksha bihar, khata khasra bihar, dakhil kharij bihar आदि को जमा कर रहे हैं लेकिन ऐसे कई किसान है जो जमीन के मालिक है उनको जमाबंदी रसीद में खाता और खसरा नंबर की जो भी गड़बड़ियां है उनका सामना करना पड़ रहा है इन सभी समस्याओं के वजह से आप लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि या फाइल सर्वे का बहुत जरूरी हिस्सा है राज्य के सरकार ने ऐसे लोगों को राहत दी है ताकि जमीन के अन्य सही जितने भी फाइल है उसके आधार पर सर्वे का काम पूरा किया जा सके।
अगर आपकी जमाबंदी रसीद में खाता या खसरा नंबर गलत दर्ज हो गया है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है सरकार ने सर्वे के अधिकारियों को या आदेश दिया है कि ऐसे मामलों में किसानों के जरिए से प्रस्तुत किया गया जो अन्य फाइल है जैसे की खतौनी या फिर डीड जिम खाता खसरा सही हो उनका इस्तेमाल किया जाए इसके साथ ही सुधार के लिए आवेदन भी दिया जा सकता है जिससे कि आने वाले समय में कोई भी परेशानी न होने पाए।
भूमि सर्वे में गलत खाता-खेसरा: क्या है समस्या?
बिहार भूमि सर्वे 2024 पटना में चल रहा है भूमि के सर्वे उसे समय लगभग 25000 ऐसा किस है जिनके तरफ से जो जमाबंदी रसीद दिया गया है उसमें खाता या फिर खसरा नंबर गलत दर्ज हुआ है हालांकि इन सब किसानों के पास अन्य फाइल में जमीन के सही व्याख्या है लेकिन जमाबंदी रसीद में जो भी गलती हुआ है उसके वजह से सर्वे की प्रक्रिया में बहुत परेशानी हो रही है इसका मतलब यही है कि आप लोग की ओर से जो जमा किया गया अन्य फाइल है जैसे की खतौनी या फिर जमीन के डेट में खाता और खसरा नंबर सही तरीके से है लेकिन जमाबंदी रसीद में गड़बड़ी के वजह से आप लोग अनिश्चितता में है
सरकार की ओर से राहत: सही फाइल के आधार पर होगा सर्वे
आपकी सरकार ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए आप सभी किसानों को बहुत बाद राहत दिए हैं अब सर्वे के लिए केवल जमाबंदी का रसीद ही नहीं बल्कि अन्य सही फाइल को भी आधार माना जाएगा अगर आप में से किसी भी व्यक्ति के पास खतौनी, दीदी या फिर कोई और फाइल है जिसमें की जमीन का सही व्याख्या है तो उसके आधार पर बिहार भूमि सर्वे 2024 को किया जाएगा इसके अलावा अंचल अधिकारियों से भी यह आगरा किया गया है कि वह आप लोग के फाइल्स में सुधार के काम को तेजी से खत्म करें ताकि सर्वे का जो प्रक्रिया है उसमें कोई भी रुकावट ना हो।
पेपर्स जमा करने में धीमी गति: नवरात्रि का प्रभाव
नवरात्रि के समय बिहार भूमि सर्वे 2024 के लिए पेपर्स को जमा करने का प्रक्रिया जो है वह बहुत धीमा हो गया है पटना के जिले में अब तक 1.25 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने जमीन से जुड़े फाइल सर्वे के लिए जमा कर दिए हैं इन सभी फाइल्स के आधार पर भूमि का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा लेकिन हां इस प्रक्रिया में लगभग 25000 लोगों ने अपने फाइल में खाता, खसरा, लंबाई चौड़ाई, क्षेत्र थाना या फिर नाम में सुधार बहुत जरूरी है जिनके भी आवेदन अंचल अधिकारियों के पास बहुत समय से पड़े हुए हैं।
जमाबंदी रसीद में गड़बड़ी: कैसे करें समाधान?
जमाबंदी रसीद में गड़बड़ी की समस्या ज्यादातर मामलों में सामने आ रहा है ऐसे किस है जिनके पास खतौनी या जमीन का डेट सही होता है लेकिन फिर भी जमाबंदी रसीद में खाता खसरा गलत दर्ज हो जाता है यह सब गड़बड़ियां अक्सर लोगों के जरिए से चालू रसीद ना बनवाने की वजह से ही होता है अगर आपके पास चालू रसीद नहीं है और उसमें खाता या खसरा नंबर गलत है तो आपको घबराने की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है सरकार ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर किसी भी फाइल में भूमि का सही व्याख्या है तो उसके आधार पर ही सर्वे होगा।
फाइल्स का परिमार्जन: अंचलाधिकारियों के पास भेजे गए मामले
अगर आपके किसी भी फाइल में खाता खसरा लंबाई चौड़ाई या फिर अन्य व्याख्या में गड़बड़ी है और समय पर सुधार नहीं किया गया है तो भी सर्वे का काम बिल्कुल भी नहीं रुकेगा अंचल अधिकारी इस प्रकार के मामूली सुधार के लिए आवेदन को प्राप्त कर रही है और सुधार की जो प्रक्रिया है उसको तेजी से खत्म करने की भी कोशिश कर रही है पटना के जिले में लगभग 60,000 दाखिल हरि जैसे मामले हैं जो की बहुत समय से पड़ा हुआ है। जिसमें कि आप लोग के फाइल में मामूली सुधार की जरूरत है अगर किसी भी फाइल में सुधार नहीं हो पाया है तो आपके जरिए से जो जमा किया गया अन्य सही फाइल है उसी के आधार पर आपके भूमि का सर्वे पूरा किया जाएगा।
कहासुनी भूमि का मामला: क्या करें?
अगर आपकी फाइल पर किसी भी तरह का कहासुनी है तो इस अंचल अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा कहासुनी का जितना भी मामला है उसमें सर्वे प्रक्रिया तब तक पूरा नहीं किया जाएगा जब तक कि उसे कहां सनी को खत्म ना किया जाए ऐसे में आपको समय पर अपने फाइल को जमा करना है और उसमें सुधार करवाने पर ध्यान देना है अगर जमीन का कहासुनी अदालत या फिर किसी सरकारी विभाग में बहुत समय से पड़ा हुआ है तो आपको उसे कहा सुनी का समाधान होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
सर्वे प्रक्रिया में सुधार: कैसे उठाएं लाभ?
सरकार ने सर्वे की जो प्रक्रिया उसको अच्छे से बनाने के लिए कई ऐसे कदम को उठाए हैं।
1. सभी फाइल सही रखें: आपको सर्वे के लिए अपने खाता,खसरा, लंबाई चौड़ाई, क्षेत्र, थाना इत्यादि से जुड़े हुए सभी फाइल को सही रखना है अगर किसी भी फाइल में कोई भी गड़बड़ी है तो समय रहते ही आप उसको सुधारवा ले।
2. समय पर फाइल जमा करें: सर्वे की जो प्रक्रिया है उसमें देरी नहीं होनी चाहिए इसके लिए आपको अपने सारे फाइल को अंचल कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।
3. सर्वे टीम से सहयोग करें: सर्वे टीम के अधिकारियों से हेल्प करने के लिए और अगर कोई भी गड़बड़ी हो तो उन्हें तुरंत ही बता दे
4. सुधार प्रक्रिया को प्राथमिकता दें: अगर आपके फाइल्स में भी कोई भी सुधार करना है तो आप उसे तुरंत ही निपटाए ताकि सर्वे में कोई भी रुकावट ना आने पाए।

Author: Neha Patel
Neha Patel is a content and news writer who has been working since 2023. She specializes in writing on religious news and other Indian topics. She also writes excellent articles on society, culture, and current affairs.