दिवाली 2024 दिवाली का पर्व हमारे हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना गया है इस दिन आप सब माता लक्ष्मी और भगवान की पूजा भी करते हैं ताकि आपके घर में समृद्धि सुख शांति और धन का वह हमेशा बना रहे दिवाली का या जो पर्व है न केवल रोशनी खुशी और उमंग से जुड़ा हुआ है बल्कि यह पर्व खास मात्रा रखता है दान के लिए भी इस दिन अगर आप दान करते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि और शांति का आशीर्वाद मिलेगा लेकिन दिवाली के दिन दान करते समय आपको कुछ जरूरी नियम भी है जिसको की निभाना पड़ेगा जिससे अगर आप इसका पालन नहीं करते हैं तो आपके घर में जो आर्थिक संकट है और जो गलत ऊर्जा को बुलवा दे सकता है।
इस लीग में आज हम उन सभी खास चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें की दिवाली के दिन आप भूल कर भी दान ना करें माता लक्ष्मी जो है वह बहुत ही नाराज हो सकती है आपसे और आपके घर में दर्द देता का प्रवेश भी हो सकता है साथ ही इस लेख में हम उन सभी वस्तुओं का भी उल्लेख करेंगे कि जिनके दान करने से आपको सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलेगा तो चलिए आज हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिवाली पर दान करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
दान करने का जो उद्देश्य होता है वह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए होता है और समाज में बढ़ावा देने का भावना भी बढ़ता है लेकिन दान के लिए भी सही वस्तु का भी चयन करना जरूरी है आपके लिए कई बार आप अनजाने में कुछ ऐसी चीजों का भी दान कर देते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है तो आप दिवाली के पवित्र इस अवसर पर खास रूप से ध्यान रखना है आपको की ऐसी चीजों को बिल्कुल भी ना दे जो कि असुभता से जुड़ा हुआ हो उसको बिल्कुल दान ना करें।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का दान दिवाली पर नहीं करना चाहिए ऐसा माना क्या है और क्यों ऐसा माना क्या है यह भी जानेंगे।
- तेल और घी का दान
तेल और घी का दान आप दिवाली के दिन भी बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है या जो वस्तु है अग्नि से जुड़ा हुआ होता है और दिवाली पर अग्नि को बढ़ावा देने वाली चीज कोई भी आपको दान करना गलत पढ़ सकता है यह बहुत ही गलत माना गया है इससे आपके घर में अनचाहे बहुत सी परेशानी आ सकती है आपको इसका सामना करना पड़ सकता है धार्मिक मान्यता के अनुसार तेल और घी का दान करने से जो आपके घर में सुख शांति है उसमें उत्पन्न हो सकता है आप इन सभी चीजों का दान बिल्कुल भी ना करें इस दिन के लिए आप डाल दे की आपको इन चीजों का दान नहीं करना है।
- नमक का दान
नमक को भारतीय संस्कृत में पुस्तकों की मिठाई से होता है जो की दिवाली के दिन नमक का दान आपके रिश्ते में खटास ला सकता है ऐसा माना गया है कि नमक का दान अगर आप करते हैं तो आपके परिवार के सदस्यों के बीच में मनमुटाव लड़ाई झगड़ा हो सकता है इसके अलावा नमक घर की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर डाल सकता है इसलिए खासतौर पर आप ध्यान देकर दिवाली के इस पवित्र दिन पर नमक का दिन बिल्कुल भी दान ना करें।
- लोहे की वस्तुओं का दान
लोहे की वस्तु का भी दान करना दिवाली के दिन बहुत ही अशुभ है दुर्भाग्य और विपत्ति को भी आकर्षित करता है अगर आप दिवाली के दिन लोहे की वस्तु दान करते हैं तो आपके जीवन में बड़ा और परेशानी आ सकती है वह भी अनगिनत इसके साथ ही या जो लोहे की वस्तु दान करने के लिए वह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ावा दे सकता है जैसे कि आपके घर में जो सुख शांति है उसका वातावरण नष्ट हो सकता है इसीलिए आप इस दिन लोहे की चीज बिल्कुल भी काम ना करें इस दिन से आप बचे की आपको लोहे का कुछ भी दान नहीं करना है।
- काले रंग की वस्तुओं का दान
दिवाली के दिन काले रंग का वास्तु दान करने से भी आपको बिल्कुल बचाना है काले रंग का जो भी चीज है वह गलत ऊर्जा और दुर्भाग्य का प्रतीक है धार्मिक मान्यता के अनुसार यह है कि काले रंग के कोई भी वस्तु अगर आप दान करते हैं तो आपके घर में दरिद्रता का वास हो सकता है और आर्थिक जो भी स्थिति है परेशानी है उसका सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आप इस दिन बिल्कुल भी काले रंग की कोई भी चीज ध्यान ना करें इस चीज से आप दूर रहे।
- टूटी-फूटी वस्तुओं का दान
टूटी हुई या फिर खराब वस्तु दिवाली के दिन आप बिल्कुल भी दान ना करें आपको इस चीज से भी बचाना है ऐसी वस्तु आपके घर में गलत ऊर्जा और असफलता फैल सकता है यह इसी चीज का प्रतीक माना गया है टूटी हुई चीजों का ध्यान करने से आपके घर में दुर्भाग्य आ सकता है और जो माता लक्ष्मी है उनकी कृपा आपके घर से हमेशा के लिए दूर हो सकती है इसीलिए ध्यान में रखें कि आपको कोई भी ऐसा टूटा हुआ या फिर खराब चीज दिवाली के दिन बिल्कुल भी दान नहीं करना है।
दिवाली पर क्या करें दान?
अब तक अपने उन चीजों के बारे में जाना है जिनका के दान दिवाली के दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए लेकिन हां इसके अलावा ऐसी कई चीज भी है जिनका दान करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली भी आ सकता है तो लिए अब हम इसके बारे में जानते हैं कि आपको किन चीजों का दान इस पवित्र दिन पर करना शुभ है।
- अनाज का दान
दिवाली के दिन अनाज का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है अगर आप अनाज का दान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए करते हैं और समाज में उदारता का संदेश फैलता है गरीबों को और जरूरतमंद लोगों को अगर आप अनाज का दान करते हैं तो आपके परिवार में धन-धान्य का वास हमेशा होता रहेगा।
- कपड़ों का दान
दीपावली पर अगर आप कपड़ों का दान कर सकते हैं तो करिए पुराने लेकिन साफ सुथरी और ठीक कपड़े का ही दान करें इससे समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद भी होगी और इससे जीवन में अच्छी ऊर्जा और खुशहाली भी आएगा अगर आपके पास नए कपड़े हैं तो आप उन्हें भी जरूरतमंद लोगों में बांट सकते हैं यह बहुत ही पुण्य का काम होता है और माता लक्ष्मी भी बहुत खुश हो जाती हैं।
- फल का दान
दिवाली के दिन फल का भी दान करना बहुत ही शुभ काम है फल का दान करने से स्वस्थ और समृद्धि का आशीर्वाद आपको मिलेगा इसके साथ ही या आपके घर में अच्छी ऊर्जा का भी संचार करता है फलों का दान आप अगर जरूरतमंद की सेहत के लिए करते हैं तो फायदेमंद होगा और इससे पुण्य की भी प्राप्ति होगी क्योंकि आपने जरूरतमंद लोगों की मदद की है।
- मिठाइयों का दान
मिठाइयां दिवाली के त्यौहार का बहुत ही अहम हिस्सा होता है अगर आप दिवाली के दिन मिठाई का दान करते हैं तो आपके घर में सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाएगा यह आपके जीवन में मिठास और खुशहाली को लेकर आता है अगर आप मिठाई का दान अपने प्रियजनों रिश्तेदारों को और गरीबों को कर सकते हैं।
- धन का दान
अगर आप जरूरतमंद लोगों को धन का भी दान करते हैं तो यह बहुत ही पुण्य का काम है धन का दान करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी और आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है हमेशा की आप जरूरतमंद और सही व्यक्ति को ही दान में दे ताकि इसका सही इस्तेमाल हो सके।
Meta Description:
दिवाली 2024 के दिन आपको किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए जाने पांच ऐसी वस्तुएं जिनका दान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकते हैं और घर में आर्थिक संकट और नकारात्मक मतलब गलत ऊर्जा भी बढ़ता है।
Neha Patel is a content and news writer who has been working since 2023. She specializes in writing on religious news and other Indian topics. She also writes excellent articles on society, culture, and current affairs.