मीरजापुर : मण्डलायुक्त डाॅ मुथु कुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में पूर्वांचल विकास निधि जिलांश अंतर्गत मा. जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में समीक्षा की गई। मीरजापुर का प्रस्ताव अभी प्राप्त नहीं हुआ है। सोनभद्र का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है एवं भदोही का आंशिक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
जिन जनपदों से अभी तक प्रस्ताव उपलब्ध नही कराया गया है. तत्काल मा. जनप्रतिनिधि से सम्पर्क कर उपलब्ध कराएं। गत वर्ष 2022-23 व 2023-24 कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि तीनों जनपदों में कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं, कुछ कार्य प्रगति पर है कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं किंतु गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर कराए गए कार्यों की टीम गठित कर मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने का निर्देश मण्डलायुक्त ने दिया।
उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो संबंधित से नियमानुसार 10 प्रतिशत धनराशि की वसूली की जाए। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकांत द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।