आजकल ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) फ्रॉड में लोग छोटी-छोटी गलतियों के चलते फंस जाते हैं। ठग अक्सर फेस्टिव सीजन में अधिक सक्रिय रहते हैं और भोले-भाले लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है।
टोल-फ्री नंबर पर न करें भरोसा
कई बार हमें टोल-फ्री नंबर से कॉल आती है और कॉल करने वाला खुद को बैंक या सरकारी संस्था से जुड़ा बताता है। इस तरह के कॉल्स पर तुरंत भरोसा न करें। बैंक या कोई भी सरकारी संस्था कभी भी फोन पर आपकी निजी जानकारी नहीं मांगती। इसलिए ऐसी कॉल्स को नजरअंदाज करें और पहले उस नंबर की विश्वसनीयता की जांच करें।
ओटीपी और सीवीवी की जानकारी किसी से न करें साझा
कभी भी किसी के साथ अपनी ओटीपी, सीवीवी या बैंक से जुड़ी अन्य निजी जानकारी साझा न करें, चाहे कॉल करने वाला खुद को बैंक का अधिकारी ही क्यों न बताए। ठग लोग अक्सर फर्जी कॉल्स के जरिए आपकी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। इसलिए सतर्क रहें और अपनी जानकारी को सुरक्षित रखें।
फेस्टिव सीजन में लालच से बचें
फेस्टिव सीजन में ठग अक्सर कैशबैक या रिवॉर्ड का लालच देकर लोगों से ओटीपी मांगते हैं। अगर किसी अनजान नंबर से इस तरह का कोई कॉल या मैसेज आए तो सतर्क हो जाएं और किसी भी लालच में न फंसें। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा अपने बैंक से सीधे संपर्क करें।
केवाईसी फ्रॉड से ऐसे बचें
बैंक की ओर से कभी भी आपको फोन या मैसेज के जरिए KYC की जानकारी नहीं मांगी जाती। अगर आपको अपनी KYC अपडेट करनी है, तो इसके लिए खुद बैंक शाखा में जाएं। किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या ईमेल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। ऐसे फेक कॉल्स या मैसेजेस में अक्सर स्पेलिंग गलतियां होती हैं, इसलिए इन्हें ध्यान से जांचें।
संदेहजनक लिंक और मैसेज को ब्लॉक करें
अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल, मैसेज या वॉट्सऐप पर लिंक मिलता है तो उसे क्लिक न करें। किसी भी तरह का शक होने पर उस नंबर या लिंक को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें। अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है।
सुरक्षित रहें, सतर्क रहें
फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी को किसी के साथ भी शेयर न करें। याद रखें, बैंक या सरकारी संस्था कभी भी फोन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती। इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं और खुद को फ्रॉड से सुरक्षित रखें।