युवा समाजसेवी अनिल यदुवंशी ने गरीबों में बाटें मग, बड़ों का मिला आशीर्वाद
नौगढ़: चंदौली के छोटे से गांव से निकलकर एक साधारण किसान का बेटा युवा समाजसेवी अनिल यदुवंशी अक्सर समाज में अपने योगदान को लेकर जाने जाते है। इसके तहत इस समाजसेवी ने जयमोहनी पिपराही में महिलाओं को मग वितरित किये। ये युवा समाजसेवी लगातार गरीब असहाय लोगों की सुख दुःख में शामिल होते रहे हैं। ऐसे में इनको युवाओं का साथ मिलता जा रहा, बुजुर्ग अपना खूब आशीर्वाद दे रहे है।
बातचीत में इन्होंने बताया की जनसेवा इनका मुख्य उद्देश्य है। इसके उद्देश्य से समाजसेवी अनिल सिंह यदुवंशी ब्लाक अध्यक्ष युवजन सभा समाजवादी पार्टी के द्वारा जनकपुर, पिपराही नौगढ़ में गरीबों में मग बांटे गए। जिसमें उनके साथ गणमान्य सर्वश्री कमलेश, उज्जवल, बुल्लू कुमार सरफराज खान आनंद कुमार उपस्थित रहे।...