नई दिल्ली: उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भी 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7 बजे से सीबीआई की एक विशेष टीम ने अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी अंबानी के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ले रहे हैं। जांच एजेंसी को संदेह है कि अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा कई बैंकों से लिए गए कर्ज में भारी गड़बड़ी की गई और भुगतान न करने से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले में जांच कर चुका है। अब सीबीआई की सक्रियता के बाद अनिल अंबानी की कानूनी मुश्किलें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक अनिल अंबानी या उनके प्रवक्ता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।