सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो आपकी किस्मत में लिखा है, वह तो आपको मिलेगा ही, लेकिन अगर आप सच्चे दिल से भोलेनाथ की पूजा करें, तो वो भी मिल सकता है जो किस्मत में नहीं लिखा है। हिंदू धर्म में भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों की हर भेंट को स्वीकार कर लेते हैं। अगर आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो शिवलिंग पर हरी मूंग दाल चढ़ाने का विशेष महत्व है। मूंग दाल अर्पित करने से आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हो सकती हैं।
जीवन की परेशानियों का समाधान
अगर आपके जीवन में समस्याएं हैं, काम बनने से पहले ही बिगड़ जाते हैं, या कोई भी कार्य करते समय बाधाएं आती हैं, तो सोमवार के दिन shiv puja mantra के साथ भगवान शिव की पूजा करें। शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से आपकी सभी परेशानियाँ दूर हो सकती हैं। इस उपाय से जीवन में चल रही अड़चनों से मुक्ति मिलती है।
108 दाने मूंग दाल के महत्व
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर 108 दाने मूंग दाल चढ़ाने का खास महत्व है। 108 का शिव और माता पार्वती से गहरा संबंध है। ऐसा माना जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 108 जन्म लिए थे, और 108वें जन्म में दोनों का मिलन हुआ। इसलिए, 108 दाने मूंग दाल चढ़ाने से भोलेनाथ आपकी मनोकामनाएँ पूरी कर सकते हैं।
मूंग दाल चढ़ाने में इन बातों का रखें ध्यान
शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने में ध्यान रखें कि आप साबुत मूंग दाल ही अर्पित करें। टूटी या फटी दाल चढ़ाने से भगवान नाराज हो सकते हैं। साबुत मूंग दाल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता का आगमन होता है।
दूध चढ़ाने का महत्व
मूंग दाल के अलावा शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। कच्चा दूध अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और कुंडली में चंद्रमा भी मजबूत होते हैं, जिससे जीवन में समृद्धि आती है।