वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुरचट्टी कोषड़ा ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गुरु प्रसाद गुप्ता, निवासी गौर, मिर्जामुराद के रूप में हुई है। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार चालक और वाहन की पहचान की जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि पीड़ित की मौके पर ही जान चली गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।