गाजीपुर: कासिमाबाद के गेहूंडी स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के सभागार में शनिवार को पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया और नई शिक्षा नीति, बदलते पाठ्यक्रम तथा उससे जुड़ी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की।

इस अवसर पर वाराणसी से आए विशिष्ट सलाहकार एवं बाल विशेषज्ञ अक्षय जी ने बच्चों की शिक्षा, स्कूलों से संबंधित समस्याओं और अभिभावकों की जिज्ञासाओं पर विस्तार से संवाद किया। उन्होंने अभिभावकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। चर्चा के दौरान अभिभावक उत्साहित और प्रसन्न नजर आए। अपनी बात बेबाकी से रखकर और समाधान पाकर वे संतुष्ट दिखाई दिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य रुकता सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरंतर प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।