गाजीपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र और जरूरतमंद लोगों तक शीघ्रता से पहुँचाया जाए। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं जैसे जर्जर सड़कें, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, और पेयजल की समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी अधिकारियों को समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समस्याओं के समाधान पर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में विधायकों और जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।