दिवाली 2024: मां लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल क्यों होता है जरूरी? जानें इसका महत्व

दिवाली 2024 दिवाली का पर्व हम हिंदू धर्म का एक बहुत ही प्रमुख त्यौहार है जिससे की खास रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए माना जाता है उसे दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप कई तरह की पूजा विधि का पालन करते हैं जिसमें कमल के फूल का खास महत्व है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म कमल के फूल से ही हुआ था इसलिए मां लक्ष्मी के समय कमल का फूल जरूरी रूप से चढ़ाना होता है तो आप इस दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल जरुर चढ़ाएं कमल न केवल मां लक्ष्मी को बहुत ही पसंद फूल है बल्कि इसे देवी को समर्पित करने से आपके घर में सुख समृद्धि और अच्छी ऊर्जा का संचार भी होगा।

कमल का फूल कीचड़ में जरूर खिलता है लेकिन उसके बावजूद भी स्वच्छ और पवित्र माना जाता है इसीलिए इसे हम धर्म और आध्यात्मिक में खास रूप से स्थान देते हैं इसमें खास रूप से स्थान को प्राप्त भी किया है ऐसा माना जाता है की दिवाली के दिन अगर आप मां लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल चढ़ाते हैं तो आपके जीवन में आने वाला जितना भी बड़ा है संकट है वह सब दूर हो सकता है और देवी लक्ष्मी की कृपा से धन और वैभव की प्राप्ति होगी आपको कमल के फूल की जो सुगंध होती है और सुंदरता जो है वह मां लक्ष्मी की पूजा को पूरा करता है जिससे कि आपके घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होगा।

मां लक्ष्मी और कमल का अद्वितीय संबंध

हिंदू धार्मिक ग्रंथ में मां लक्ष्मी को कमलासन भी कहां गया है जिसका अर्थ है कि कमल पर बैठी हुई देवी मां लक्ष्मी का जन्म ही कमाल के फूल में से हुआ है इसीलिए यह फूल उनकी पूजा में बहुत ही जरूरी माना गया है दिवाली के समय में खास रूप से लक्ष्मी पूजा के समय आठ कमल के फूल को चढ़ाने की परंपरा है इस संख्या का महत्व धार्मिक नजरिए से बहुत ही गहरा है क्योंकि आठ कमल मां लक्ष्मी के आठ रूपों का प्रतीक माना गया है जिन्हें हम अष्टलक्ष्मी भी कहते हैं और हर एक रूप में लक्ष्मी अलग-अलग प्रकार की समृद्धि और भौतिक सुख को भी प्रदान करती है इसीलिए आप उन्हें कमल के फूल चढ़ाए क्योंकि यह बहुत ही जरूरी माना गया है।

कमल का प्रतीकात्मक महत्व

कमल को भारतीय संस्कृति में बहुत ही शुद्ध और आध्यात्मिक का प्रतीक माना गया है ज्योतिषाचार्य के अनुसार कमल का जो मुख्य गुण है इस प्रकार है कि यह कीचड़ में खिलता है लेकिन फिर भी उससे प्रभावित नहीं होता इसलिए कमल को संसार की बुराइयों और जितने भी गलत ऊर्जा है उसे अछूत रहने का प्रतीक माना गया है जब आप लक्ष्मी पूजा में कमल अर्पित करेंगे तो यह आपकी प्रार्थना होगी कि आप भी संसार में 200 से बच्चे और ईश्वर की जो कृपा है आपके जीवन में समृद्धि और शांति प्राप्त हो सके।

कमल का फूल: नकारात्मक ऊर्जा का नाशक

कमल के फूल को न केवल आध्यात्मिक और शुद्धता का प्रतीक माना क्या है बल्कि इसे गलत ऊर्जा को खत्म करने की भी क्षमता प्राप्त होती है ऐसा भी माना गया है कि कमल का जो फूल होता है मां लक्ष्मी को चढ़ाने से आपके घर में किसी भी तरह की गलत ऊर्जा जो शक्ति है वह प्रवेश नहीं कर पाएगी या फूल आपके घर में वातावरण को शुद्ध करेगा और अच्छी ऊर्जा का प्रवाह भी बनाए रखेगा अगर आप मुझे किसी के भी घर में गलत ऊर्जा पहले से है तो लक्ष्मी पूजा के समय आप कमल का फूल चढ़ाए उससे वह गलत ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

See also  नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा और भेजें खास शुभकामनाएं

लक्ष्मी पूजा के लिए जरुरी कमल के फूल

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा को करते समय आप उन्हें आठ कमल के फूल चढ़ाए क्योंकि यह बहुत ही खास महत्व रखता है इसके पीछे धार्मिक मान्यता यह है कि आठ कमल फूल चढ़ाने से अष्ट लक्ष्मी के रूप में मां लक्ष्मी की आठ विशेषताओं का प्रतिनिधित्व करता है यह रूप है। धनलक्ष्मी (धन की देवी), धान्यलक्ष्मी (अन्न और समृद्धि की देवी), ऐश्वर्यलक्ष्मी (धन-धान्य की देवी), वीरलक्ष्मी (साहस और वीरता की देवी), गजलक्ष्मी (जानवरों की देवी), संतुलक्ष्मी (शांति और समृद्धि की देवी), विद्यालक्ष्मी (ज्ञान की देवी), और विजयलक्ष्मी (विजय की देवी)। इस तरह से कमल के फूल में मां लक्ष्मी के अलग-अलग रूपों की पूजा का प्रतीक होता है और इनके बिना पूजा हमेशा अधूरा माना जाता है जब तक लक्ष्मी पूजा में कमल का फूल ना हो।

घर में सुख-समृद्धि लाने का सरल उपाय

कमल का फूल न केवल धार्मिक नजरिया से बहुत जरूरी है बल्कि इससे आपके घर में सुख समृद्धि का कारक भी माना गया है यह माना जाता है की दिवाली के दिन अगर मां लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ाया जाए तो आपके घर में धन समृद्धि और शांति का वास होगा इसके साथ ही यह पूजा आप में से हर एक व्यक्ति को बुरे काम और बुरी संगत से भी दूर रख सकता है के फूल को पूजा में चढ़ने से इस बात का संकेत होता है कि हर एक व्यक्ति अपने जीवन को स्वच्छ और रखने के लिए एक प्रयत्न कर रहा है कोशिश कर रहा है।

दिवाली 2024: पूजा की सही तारीख और समय

दिवाली हर साल अमावस्या के दिन ही मनाया जाता है जो कि अंधकार और प्रकाश के बीच की लड़ाई का प्रतीक है यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे सही माना गया है शास्त्रों के अनुसार इस साल का 2024 में दिवाली है 31 अक्टूबर गुरुवार के दिन मनाया जाएगा अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर के समय 2:40 से शुरू हो जाएगा और 1 नवंबर को खत्म हो जाएगा इसलिए दीपावली का जो प्रथम पर्व है वह 31 अक्टूबर को ही मनाया जाने वाला है इस दिन रात के समय मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा को किया जाएगा ताकि आपके जीवन के आने वाले साल में घर में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बना रहे

लक्ष्मी पूजा में कमल के फूल का आध्यात्मिक लाभ

जब आप लक्ष्मी पूजा में कमल का फूल चढ़ाएंगे तो इसका बहुत ही आध्यात्मिक लाभ भी मिलेगा यह पूजा हर एक व्यक्ति के अंदर अच्छा विचार का संचार करता है और उसे आध्यात्मिक नजरिया से उन्नत करने में भी सहायता करता है कमल का जो फूल होता है इस बात का प्रतीक है कि आपके जीवन में चाहे कितना भी कठिनाई हो आपको उनसे प्रभावित हुए बिना आगे बढ़ते रहना है यही संदेश मां लक्ष्मी का है और यही वजह है कि दीवाली पूजा के समय कमल के फूल का खास महत्व होता है।

मेटा डिस्क्रिप्शन

जाने दिवाली 2024 में मां लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल का क्यों महत्व है और इसका धार्मिक महत्व या पूजा विधि आपके घर में सुख समृद्धि और अच्छी ऊर्जा को लाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *