नवरात्रि 2024 हिंदू धर्म में इस पर्व का बहुत अत्यधिक महत्व है और इसमें माता दुर्गा का आराधना हम करते हैं इस समय जो भी भक्तगण है वह खास रूप से अष्टमी के तिथि पर देवी महागौरी का पूजा करते हैं जो भी सुख समृद्धि और धन की देवी मानी जाती है। अष्टमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन कुछ खास उपाय करने से हमारे घर में धन सुख और समृद्धि का वास होता है।
अगर हम भी अपने घर में खुशहाली और आर्थिक उन्नति को चाहते हैं तो अष्टमी पर कुछ सरल उपाय कर सकते हैं इस दिन देवी महागौरी को सफेद वस्त्र पहनकर सफेद फूल और मिठाई का भोग लगाएंगे फिर उसके बाद घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए कन्याओं को भोजन कर आएंगे और उन्हें वस्त्र या फिर दक्षिण ए भेंट करेंगे यह उपाय देवी की कृपा पाने का और घर परिवार में अपने शांति वर्ष संपन्नता को लाने में सहायता करता है।
मां महागौरी का महत्व
मां महागौरी नवरात्रि के आठवें दिन ही हम इनकी पूजा करते हैं या माता पार्वती का वह स्वरूप है जो कि अपने उज्जवल स्वरूप के वजह से पूजनीय है यह मानता है कि मां महागौरी क्यों करने से हमे रोग, कष्ट और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलता है उनके आशीर्वाद से हमारे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आता है इसलिए महागौरी अष्टमी के दिन ही इनकी खास पूजा का विधान है। आपकी मां की कृपा हमारे ऊपर सदा बनी रहे।
आठवें दिन का विशेष महत्त्व
अष्टमी का दिन देवी महागौरी को समर्पित है और इस दिन मां की कृपा को प्राप्त करने के लिए पूजा व्रत और दान का खास महत्व है। ताकि हमारे जीवन से समस्त दुख जितने भी हैं सब का अंत हो जाए और सुख संपत्ति की प्राप्ति हो महागौरी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुख में बनता है और अविवाहित ऑन का योग्य जीवनसाथी प्राप्त होता है।
मां महागौरी की पूजा विधि
- नवरात्रि के आठवें दिन प्रातः हम स्नान करके स्वच्छ वस्त्र को धारण कर लेंगे उसके बाद मां महागौरी की पूजा करने के लिए तैयारी कर लेंगे।
- पूजा के स्थान को साफ करेंगे उसके बाद मां महागौरी की प्रतिमा या फिर कोई फोटो वहां पर स्थापित करेंगे इस दिन हम सफेद या पीले वस्त्र को पहन कर पूजा कर सकते हैं या शुभ माना जाता है।
- पूजा से पहले हम संकल्प लेंगे कि हम नवरात्रि के व्रत और पूजा का जो भी नियम है उसका पालन करेंगे और मां महागौरी से आशीर्वाद की प्राप्ति भी करेंगे।
- मां की आरती करते समय हम दीप जलाएंगे और उन्हें सफेद फूल भी अर्पित करेंगे।
- मां महागौरी का एक मंत्र है जिसका जब हमें 108 बार करना है ‘ॐ देवी महागौर्यै नमः’इससे हमारी सारी इच्छाएं पूरी होगी।
- मां को सफेद कलर की मिठाई और नारियल चढ़ाएंगे इस दिन हलवा पूरी और चना का भी भूख से बनाया जाता है।
दान का महत्त्व
दान का खास महत्व है माना जाता है कि इस दिन पीले रंग की वस्तु का दान करने से हमारे जीवन में सुख समृद्धि का वास होगा अगर हम आर्थिक कठिनाई से जूझ रहे हैं तो हमारे लिए यह दिन खास रूप से लाभकारी है।
पीले वस्त्रों का दान
पीले रंग के वस्त्र, हल्दी, कला और पीले रंग का मिठाई जैसे में लड्डू का दान करने से मां महागौरी और विष्णु भगवान की कृपा हमें प्राप्त होगी। यह न केवल हमारे पूर्ण को बढ़ाता है बल्कि हमारे जीवन में सुख समृद्धि का भी संचार करता है दान करना हमारे कर्मों को शुद्ध करेगा और भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त करने का एक मार्ग है।
विशेष उपाय जो लाएंगे समृद्धि
1 .चालीसा का पाठ:
हम गौरी चालीसा का पाठ करेंगे इससे मां का खास कृपा हमारे ऊपर प्राप्त होता है यह पाठ हमारे जीवन के हर एक कष्ट को दूर करके शांति और समृद्धि को प्रदान करेगा।
“मन मंदिर मेरे आन बसो, आरम्भ करूं गुणगान,
गौरी माँ मातेश्वरी, दो चरणों का ध्यान।…”
2. सफेद वस्त्र धारण करें:
इस दिन हम सफेद वस्त्र पहन कर पूजा करेंगे इससे मां महागौरी की कृपा हमें प्राप्त होगी और हमारे जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
3. विवाह के लिए विशेष उपाय:
जो भी अविवाहित है और विवाह की इच्छा को रखते हैं वह एक दिन मां महागौरी की पूजा करें और गौरी शंकर का ध्यान करें या माना जाता है कि ऐसा करने से योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और विवाह के सभी जितने भी बाधाएं हैं सब दूर हो जाते हैं।
4. धन प्राप्ति के उपाय:
इस दिन हम मां महागौरी के चरणों में पीले चावल को चढ़ाएंगे या उपाय धन प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ है इसके मां को पीले रंग का पुष्प चढ़ाएंगे और परिवार में सुख शांति और धन-धान्य की प्रार्थना करेंगे।
गौरी चालीसा का पाठ
गौरी मां का चालीसा पाठ मां महागौरी का खास कृपा प्राप्त करने के लिए एक आसान और प्रभावी उपाय है यह चालीसा न केवल हमारे मन को शांति प्रदान करेगा बल्कि हमारे जीवन में जितने भी कष्ट है उन सबको दूर करने में भी मदद करेगा।
“नमो नमो हे गौरी माता, आप हो मेरी भाग्य विधाता,
शरणागत न कभी घबराता, गौरी उमा शंकरी माता।…”
मां की कृपा से रोग और कष्टों से मुक्ति
ऐसी मान्यता है की मां महागौरी की आराधना करने से हमें सभी प्रकार के रोग और कष्ट से मुक्ति मिलेगी अगर मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है या फिर परिवार में कोई कष्ट है तो हम इस दिन मां महाकाली का पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं इससे हमारे जीवन में स्थिरता और सुख शांति का वास होगा।06:28 AM
Neha Patel is a content and news writer who has been working since 2023. She specializes in writing on religious news and other Indian topics. She also writes excellent articles on society, culture, and current affairs.