दिवाली 2024: इस दिवाली फिट और हेल्दी रहने के बेहतरीन तरीके, जानें कैसे रखें अपना ख्याल
दिवाली 2024 दिवाली वह त्यौहार है जिससे हम प्रकाश का पर्व भी कहते हैं हर साल बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है यह त्यौहार न केवल हमारे घर को रौशन करता है बल्कि हमारे दिलों की जो खुशियां हैं उसमें भी एक नई लहर खुलता है एक दिन हम अपने घर को सजाते हैं स्वादिष्ट मिठाई भी बनाते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर के खुशियां भी मानते हैं लेकिन हर खुशी के माहौल में अक्सर हम अपने सेहत का भी ख्याल रखना भूल जाते हैं मिठाई तले भुने जैसे खाने पीने का आनंद लेते समय या हमें जरूरी है कि हम अपने सेहत का भी ध्यान रखें ताकि त्यौहार का आनंद लेते हुए भी हम फिट रह सके।
इस दिवाली पर हमें कुछ साधारण लेकिन जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए ताकि हम खुशियों के साथ-साथ अपनी सेहत का भी पूरे तरह से ख्याल रख सके फिट और फाइन रहना सिर्फ एक उद्देश्य नहीं है बल्कि एक जीवन शैली भी है इस लेख में हम कुछ स्प...